Khata Chalu karne ke liye Application | बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
यदि आप लगातार छह महीनों तक अपने बैंक अकाउंट से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करते है, भले ही आपके अकाउंट में लाखों रूपये हो तब ऐसी परिस्थिति में आपका अकाउंट निष्क्रिय (Inoperative) हो जाता हैं। वैसे बैंक खाता निष्क्रिय होने के कई कारण है जैसे केवायसी एक्सपायर हो जाना, छः महीनो तक लगातार अपने अकाउंट से कुछ भी ट्रांसक्शन नहीं करना,बैंक अकाउंट से कुछ संदिग्ध लेनदेन, समय से EMI ना भरना आदि।
![]() |
Khata Chalu Karne ke liye Application |
अगर आपका बैंक खाता किसी कारणवश बंद हो गया है, तो इसे पुनः सक्रिय कराने के लिए आपको बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए KYC फॉर्म भरना भी आवश्यक हो सकता है। सबसे पहले, बैंक में संबंधित अधिकारी से संपर्क करें और उनकी निर्देशानुसार आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें। यदि आपसे आवेदन पत्र लिखने को कहा जाए, तो एक निर्धारित प्रारूप में एप्लीकेशन तैयार करें। खाता पुनः सक्रिय करने के आवेदन पत्र का फॉर्मेट और उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो आपकी मदद करेगा।
![]() |
khata chalu karne ke liye application |
वैसे आप बिना किसी आवेदन के भी अपना बैंक अकाउंट दोबारा चालू करा सकते हैं। इस लेख में मैं बैंक खाता चालू कराने के लिए दोनों तरीका(आवेदन और बिना आवेदन) बताने वाला हूँ। पहले मैं आवेदन के द्वारा बैंक अकाउंट चालू करने का तरीका बताने वाला हूँ।
बंद खाता चालू कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
khata chalu karne ke liye application : बंद बैंक खाता चालू कराने के दौरान कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित हैं -
- KYC डॉक्यूमेंट - पैन कार्ड या आधार कार्ड का फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक - बैंक पासबुक का प्रथम पेज जिसमे अकाउंट डिटेल्स लिखा होता है उसका फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो - अकाउंट होल्डर के फोटो की आवशयकता होती है
उपर्युक्त डाक्यूमेंट्स को आवेदन के साथ बैंक ब्रांच में जमा करने के बाद आपका खाता पुनः चालू हो जाता है। एक महत्वपूर्ण चीज़ बताना चाहूँगा,बंद बैंक खाता को पुनः चालू कराने के लिए खाताधारक को स्वयं बैंक शाखा में उपस्थित होना अनिवार्य है। किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से खाता चालू नहीं कराया जा सकता। खाताधारक को अपनी पहचान और खाता संबंधित दस्तावेज़ स्वयं प्रस्तुत करने होंगे।
बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
khata chalu karne ke liye application: आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो और आप अपने अकाउंट को दोबारा चालू कराना चाहते हैं,तो खाता चालू कराने के लिए एप्लीकेशन का प्रारूप मैं नीचे बता रहा हूँ :
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पता
विषय : बंद खाता पुनः सक्रिय करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का खाताधारक हूं। आपकी (शाखा का नाम) शाखा में मेरा बचत खाता है, जिसका खाता संख्या (अपना खाता संख्या) है। विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से, मैं लंबे समय तक इस खाते में लेन-देन नहीं कर पाया, जिसके परिणामस्वरूप मेरा खाता बंद हो गया है। अब मैं इस खाते को पुनः सक्रिय कराना चाहता हूं, ताकि इसे सामान्य रूप से उपयोग कर सकूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते को शीघ्र चालू करने की कृपा करें। मैं सभी आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी प्रस्तुत करने के लिए तैयार हूं।
आपकी सहायता के लिए सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक: ------------------------
नाम: ---------------------------
खाता संख्या: ------------------
मोबाइल नंबर: ----------------
पता: ---------------------------
हस्ताक्षर:-----------------------
बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
महिपालपुर, दिल्ली
विषय : बंद खाता पुनः सक्रिय करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विमल कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं। आपकी महिपालपुर शाखा में मेरा बचत खाता है, जिसका खाता संख्या XXXXXXXX1234 है। विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से, मैं लंबे समय तक इस खाते में लेन-देन नहीं कर पाया, जिसके परिणामस्वरूप मेरा खाता बंद हो गया है। अब मैं इस खाते को पुनः सक्रिय कराना चाहता हूं, ताकि इसे सामान्य रूप से उपयोग कर सकूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते को शीघ्र चालू करने की कृपा करें। मैं सभी आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी प्रस्तुत करने के लिए तैयार हूं।
आपकी सहायता के लिए सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक: 16/01/2025
नाम: विमल कुमार
खाता संख्या: XXXXXXXX1234
मोबाइल नंबर: XXXXXXX369
पता: अपना पता लिखे
हस्ताक्षर:BIMAL KUMAR
बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in English
To,
The Branch Manager
State Bank of India
Mahipalpur (Delhi)
Subject: Application for Reactivating a Dormant Account
Sir/Madam,
I humbly request that I, Vimal Kumar, am an account holder in your Mahipalpur branch. My savings account Account Number: XXXXXXXX1234 has been inactive for a long time due to certain personal reasons, which resulted in its deactivation. I now wish to reactivate this account to use it for regular transactions.
Therefore, I kindly request you to reactivate my savings account at the earliest. I am ready to provide all the necessary documents and information required for this process.
I shall be highly obliged for your assistance.
Thank you.
Date:16/01/2025
Name: Vimal Kumar
Account Number:XXXXXXXX1234
Mobile Number:XXXXXXX369
Address: Please mention your complete address
Signature: Vimal Kumar
एप्लीकेशन के माध्यम से बंद खाता चालू करने के लिए प्रोसेस
एप्लीकेशन के माध्यम से बंद खाता चालू करवाने के लिए खाताधारक को अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए केवल खाताधारक को ही बैंक शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। कोई अन्य व्यक्ति खाताधारक की ओर से यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकता।
खाताधारक को नीचे दिये गये चरणों का पालन करना होगा एवं अपनी पहचान और संबंधित दस्तावेज़ स्वयं प्रस्तुत करने होंगे:
- सबसे पहले ऊपर बताये गए प्रारूप के अनूसार अपना आवेदन पत्र लिखें।आवेदन में अपना नाम और अकाउंट नंबर साफ़ -साफ़ लिखें।
- आवेदन के साथ अपने पासबुक के प्रथम पृष्ठ का फोटोकॉपी एवं अपने आधार कार्ड के फोटोकॉपी के साथ अटैच करें और उसमे अपना हस्ताक्षर जरूर करें।
- उसके बाद आवेदन को सेवा प्रबंधक(SERVICE MANAGER) के पास जमा कर दें।
- यदि सेवा प्रवंधक बैंक में उपस्थित ना हो तब आप इस आवेदन को अपने ब्रांच मैनेजर के पास भी जमा कर सकते है।
- आवेदन जमा होने के कुछ देर बाद आपका अकाउंट पुनः चालू या सक्रीय कर दिया जाता है जिसकी जानकारी आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से कर दी जाती है।
- अकाउंट चालू होने के बाद अपने ब्रांच में ही कुछ लेनदेन कर लें।
- बैंक अकाउंट दोबारा बंद होने से बचने के लिए ,समय-समय पर अपने अकाउंट से ट्रांसक्शन करते रहें।
बैंक खाता बंद क्यों हो जाता है ?
बैंक खाता बंद होने के मुख्य कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:
- लंबे समय तक खाता निष्क्रिय रहना :- यदि खाते में एक निश्चित अवधि आमतौर पर 6 महीने तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो खाता निष्क्रिय या बंद हो सकता है।
- मिनिमम बैलेंस न रखना :- खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने में असफल होने पर, बैंक पेनल्टी चार्ज करता है। समय पर बैलेंस न भरने से खाता बंद हो सकता है।
- KYC दस्तावेज़ अपडेट न करना :- यदि खाते से संबंधित KYC दस्तावेज़ समय पर अपडेट नहीं किए जाते, तो बैंक खाते को अस्थायी रूप से बंद कर सकता है।
- फ्रॉड या संदिग्ध गतिविधियां :- यदि खाते में धोखाधड़ी या अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं, तो बैंक खाते को बंद कर सकता है।
- लोन का EMI समय से ना भरने के कारण भी अकाउंट होल्ड कर दिया जाता हैं ऐसी स्थिति में अकाउंट पर पैसे जमा तो हो जाता है परन्तु पैसो की निकासी नहीं हो पाती है।
बंद खाता चालू कैसे करें : बिना आवेदन पत्र के
बिना आवेदन पत्र लिखें भी आप अपना बंद बैंक अकाउंट दोबारा चालू करा सकते हैं। बिना एप्लीकेशन लिखे अपना बंद खाता दोबारा चालू कराने के लिए नीचे दिये गये चरणों का पालन करें :-
- सबसे पहले अपने KYC दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड का फोटोकॉपी,अपने बैंक पासबुक का फोटोकॉपी और अपने दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ रख लें।
- उसके बाद अपने बैंक ब्रांच जायें और वहाँ से KYC फॉर्म ले लें।
- KYC फॉर्म को अच्छे से भरे। KYC फॉर्म में कुछ बुनयादी जानकारी जैसे की नाम ,अकाउंट नंबर ,आपका पता लिखने और आपका फोटो चिपकने को कहा जाता है।
- KYC फॉर्म भरने के बाद उसे आधार कार्ड के फोटोकॉपी एवं बैंक पासबुक के फोटोकॉपी से अटैच करें और उन सभी दस्तावेज़ में अपना हस्ताक्षर जरूर करें।
- उसके बाद KYC फॉर्म सर्विस मैनेजर के पास जमा कर दे और उन्हें बोले की आपका अकाउंट निष्क्रिय हो गया है उसे दोबारा सक्रीय कराना है।
- फॉर्म जमा करने के बाद बैंक में ही अपने अकाउंट पर कुछ रुपये जमा करें और कुछ देर बाद दोबारा कुछ रुपये की निकासी करा लें। आप बैंक स्टाफ को बोल दे की आपका अकाउंट निष्क्रिय हो गया था इसलिए आप ट्रांसक्शन कर रहे है ,इतना कहने के बाद बैंक स्टाफ बिना सवाल किये आपका ट्रांसक्शन कर देगा। यहाँ तक की न्यूनतम 100 रूपए का भी ट्रांसक्शन (लेंन -देन ) कर देगा।
- कुछ ब्रांच में पैसे जमा करने के 24 से 72 घंटो के बाद निकासी करने को कहा जाता है। ऐसी स्थिति में आपको घबड़ाने की जरुरत नहीं है,आप 24 या 72 के बाद निकासी करने के लिए अपने नजदीकी एटीएम में जा सकते है।
- लेनदेन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपका खाता पुनः चालू हो जायेगा जिसकी जानकारी SMS द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कर दी जाएगी।
निष्कर्ष : बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
BANKINGHINDI टीम आशा करता है कि इस लेख के माध्यम से आप सीख गए होंगे khata chalu karne ke liye application कैसे लिखा जाता है। बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे से सम्बंधित आपका कुछ सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें।
FAQ : Khata Chalu Karne Ke Liye Application
बंद खाता चालू होने में कितना समय लगता है?
बैंक खाता दोबारा सक्रिय होने में आमतौर पर 24 से 72 घंटों का समय लग सकता है। हालांकि, यह अवधि बैंक की प्रक्रिया और दस्तावेज़ों के सत्यापन पर निर्भर करती है। कुछ स्थितिओं में 6 घंटो के अंदर भी अकाउंट चालू हो जाता है।
बैंक खाता बंद होने पर क्या करें?
यदि किसी कारणवश आपका बैंक खाता बंद हो जाता है, तो आप अपनी बैंक शाखा में एक आवेदन पत्र जमा कर या KYC अपडेट कराकर इसे दोबारा सक्रिय करवा सकते हैं।
क्या मैं बंद हुआ बैंक खाता फिर से खोल सकता हूं?
यदि खाता बैंक की नियमों के तहत बंद हुआ है, तो उसे फिर से खोला जा सकता है। लेकिन अगर खाता अनियमितताओं या नियमों के उल्लंघन से बंद हुआ है, तो उसे पुनः खोलना संभव नहीं होगा।
मैं एक बंद बैंक खाता फिर से कैसे खोलूं?
बंद खाता को चालू कराने के लिए आप अपने ब्रांच में आवेदन लिखकर जमा कर सकते है या KYC अपडेट करा कर बैंक में ही लेनदेन कर ले। इससे भी आपका अकाउंट दोबारा चालू हो जायेगा।
0 टिप्पणियाँ