Atm Block Application in hindi | एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें। ATM  Block Application in Hindi

यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तो उसे तुरंत ब्लॉक कराने के लिए अपने बैंक अधिकारी से संपर्क करें। आप इसे कॉल के माध्यम से या एक आवेदन पत्र जमा करके कर सकते हैं। बैंक द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि ऐसी स्थिति में तुरंत एटीएम कार्ड ब्लॉक कराएं, ताकि आपके खाते से अनधिकृत लेन-देन न हो सके।  

ATM card block application in Hindi


अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए, बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के कई विकल्प प्रदान करता है। यदि आपका एटीएम कार्ड चोरी हो गया है, तो आप बैंक में एक आवेदन पत्र लिखकर उसे जल्द से जल्द बंद करवा सकते हैं। इस लेख में, एटीएम कार्ड खो जाने की स्थिति में आवेदन पत्र लिखने और इसे सबमिट करने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है। इन निर्देशों का पालन कर आप आसानी से अपना कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं। 

ATM block application in Hindi


एटीएम कार्ड खो जाने पर ब्लॉक करना क्यों आवश्यक है?

यदि आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाए, तो सबसे पहले अपने बैंक को सूचित करें ताकि आपके कार्ड का दुरुपयोग न हो सके। ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा कि आपके खाते से अनधिकृत लेन-देन नहीं हो पाए। इसलिए, गुम हुए एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक कराना आवश्यक है।  

ध्यान दें, एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के दो मुख्य तरीके हैं:  

  • हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें - ऐसी परिस्थिति में जल्द से जल्द बैंक के कस्टमर केयर पर संपर्क कर कार्ड ब्लॉक करने की सूचना दें।  
  • बैंक शाखा में आवेदन करें -अपनी बैंक शाखा में जाकर एक आवेदन पत्र लिखें और इसे जमा करें। आवेदन मिलने के बाद बैंक आपका एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर देगा।  

इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करके आप अपने खाते की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। वैसे कुछ बैंको के मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग सेवा के जरीये भी आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं। 


एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट 

atm block application in hindi : आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो,एटीएम कार्ड चोरी या खो जाने पर उसे ब्लॉक कराने के लिए नीचे बताये गए तरीके से आवेदन लिख सकते हैं :

सेवा में,  

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय  

[बैंक का नाम]  

[शाखा का नाम, गांव/शहर का नाम]  

विषय: एटीएम कार्ड गुम/चोरी होने के संबंध में  

महोदय,  

सविनय निवेदन है कि मैं, [अपना नाम यहाँ लिखें], आपकी बैंक शाखा [बैंक शाखा का नाम यहाँ लिखें] का खाताधारक हूँ। मेरी बचत खाता संख्या [अपना खाता नंबर यहाँ लिखें] है। मेरा एटीएम कार्ड, जिसका अंक [अगर कार्ड का पूरा नंबर याद ना हो तब कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक लिखें] हैं, हाल ही में गुम/चोरी हो गया है।  

मुझे आशंका है कि इसका दुरुपयोग हो सकता है, जिससे मेरे खाते की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। अतः, मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया मेरा एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दें और मेरे खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें।  

इस सहायता के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।  

धन्यवाद।   

प्रार्थी का नाम:अपना नाम लिखें  

खाता संख्या:अपना खाता नंबर लिखें  

मोबाइल नंबर:अपना मोबाइल नंबर लिखें 

पता:अपना पता लिखें  

हस्ताक्षर: ________ 


अब आपका आवेदन तैयार है। इस आवेदन को अपने बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ(जिसमे अकाउंट की जानकारी होती है) के फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। कुछ बैंको में आधार कार्ड(जो आधार आपके अकाउंट से लिंक हो ) के फोटोकॉपी की भी मांग की जाती है ,इसलिए बेहतर होगा आप अपने आधार कार्ड का फोटोकॉपी भी उस आवेदन के साथ अटैच कर लें। उसके बाद उस आवेदन को अपने ब्रांच में सेवा प्रबंधक या प्रबंधक के पास जमा कर दें। आवेदन जमा होने के बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।

ATM Block application in English 

No matter which bank your account is with, you can write an application to block a stolen or lost ATM card using the format below: 


To,  

The Branch Manager  

[Bank Name]  

[Branch Name, Village/City Name]  

Subject: Regarding the loss/theft of ATM card  

Respected Sir/Madam,  

I, [Your Name], am an account holder at your [Bank Branch Name] branch. My savings account number is [Your Account Number]. My ATM card Number [Last Four Digits of Card Number, if the full number is not remembered], has recently been lost/stolen.  

I am concerned that it might be misused, posing a risk to my account's security. Therefore, I kindly request you to block my ATM card immediately and issue a new ATM card for my account at the earliest.  

I would be highly grateful for your prompt assistance in this matter.  

Thank you.  

Yours sincerely,  

Name: [Your Full Name]  

Account Number: [Your Account Number]  

Mobile Number: [Your Mobile Number]  

Address: [Your Address]  

Signature:_________   


स्टेट बैंक एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

मैं उदाहरण के तौर पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने का आवेदन पत्र लिखकर दिखा रहा हूँ। यदि आपका खाता किसी अन्य बैंक शाखा में है, तो आप उसमें अपने बैंक का नाम और खाते का विवरण लिख सकते हैं।
 

सेवा में,  

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय  

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 

महिपालपुर दिल्ली   

विषय: एटीएम कार्ड गुम/चोरी होने के संबंध में  

महोदय,  

सविनय निवेदन है कि मैं बिमल कुमार, आपकी बैंक शाखा महिपालपुर का खाताधारक हूँ। मेरी बचत खाता संख्या xxxxxxxxxx1234 है। मेरा एटीएम कार्ड, जिसका अंक 1234 xxxx 9012 1213 [अगर कार्ड का पूरा नंबर याद ना हो तब कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक1213 लिखें] हैं, हाल ही में गुम/चोरी हो गया है।

मुझे आशंका है कि इसका दुरुपयोग हो सकता है, जिससे मेरे खाते की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। अतः, मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया मेरा एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दें और मेरे खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें।  

इस सहायता के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।  

धन्यवाद।   

प्रार्थी का नाम: बिमल कुमार 

खाता संख्या: xxxxxxxxxx1234

मोबाइल नंबर:xxxxxx9874

पता: पासबुक के प्रथम पेज पर अंकित पता लिखें   

हस्ताक्षर: Bimal Kumar

atm block application: आवेदन लिखते समय निम्न बिंदु ध्यान अवश्य दें 

आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें:   
  • हमेशा आवेदन एक साफ और बिना मुड़ा हुआ समय पत्र (A4 साइज पेपर) पर लिखें।    
  • आवेदन में सभी जानकारी सही और पूरी तरह से लिखें। किसी भी जानकारी को अधूरा न छोड़ें।  
  • पत्र में अपने बैंक का नाम, खाता संख्या और एटीएम कार्ड नंबर स्पष्ट रूप से दर्ज करें ताकि अधिकारी इसे आसानी से पढ़ सकें।    
  • एटीएम कार्ड गुम या चोरी होने की तारीख और स्थान का उल्लेख करें। यह जानकारी समस्या की त्वरित पहचान और समाधान के लिए उपयोगी होगी।    
  • आवेदन के अंत में अपना हस्ताक्षर करें और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (यदि उपलब्ध हो), और पूरा पता ध्यानपूर्वक लिखें।  
इन बिंदुओं का पालन करके, आपका आवेदन स्पष्ट और प्रभावी होगा, जिससे बैंक आपकी समस्या को जल्दी समझ और हल कर सकेगा।


एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें?

यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाए या कहीं छुट जाए और खोजने पर भी न मिले, तो तुरंत निम्न कदम उठाएं:  

  • बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें: सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराएं।  
  • बैंक शाखा में आवेदन करें : अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एक आवेदन पत्र लिखें और संबंधित अधिकारी को जमा करें।  
  • आवेदन पत्र में यह जानकारी शामिल करें: एटीएम कार्ड नंबर(पूरा नंबर याद ना होने पर एटीएम कार्ड के अंतिम के चार अंक लिखें ),बैंक खाता नंबर,आपका पूरा नाम,संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर/पता)  

महत्वपूर्ण नोट:आवेदन पत्र में कभी भी अपना CVV नंबर या एटीएम पिन न लिखें। यह जानकारी गोपनीय होती है और इसका आवेदन पत्र में उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है। आपका एटीएम कार्ड आपके खाते की जानकारी से आसानी से पहचाना जा सकता है। 

उपर्युक्त कदमों का पालन करके आप अपने खाते को सुरक्षित रख सकते हैं।


निष्कर्ष : atm block application in hindi 

Bankinghindi टीम आशा करता है कि इस लेख के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे और बैंक में किस प्रकार जमा करें। आपका कुछ सुझाव या कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करें। 

FAQs: atm block application in hindi

एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें?

एटीएम कार्ड गुम होने की स्थिति में सबसे पहले उसे तुरंत ब्लॉक कराएं। आप यह काम आप अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप/नेट बैंकिंग के जरिए या अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आसानी से कर सकते हैं। इससे आपके बैंक खाते की धनराशि पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

यदि एटीएम कार्ड गुम हो जाए या किसी अन्य कारण से ब्लॉक कराना हो, तो उचित फॉर्मेट में आवेदन लिखें, जिसमें कार्ड और बैंक खाते की सभी जानकारी सही और स्पष्ट हो। आवेदन में एटीएम ब्लॉक कराने का कारण भी स्पष्ट रूप से लिखें, तभी कार्ड ब्लॉक किया जाएगा।

एटीएम कार्ड कितनी देर में ब्लॉक होता है ?

बैंक में आवेदन जमा करते ही कुछ ही मिनटों में आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ