बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकालें। Bob Bank statement Online Kaise Nikale
नमस्कार दोस्तों, www.bankinghindi.in ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है और आप अपना Bob bank statement online ऑनलाइन निकलना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि इस लेख में,मैं स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताने वाला हूँ कि bank of baroda ka statement kaise nikale.
bank of baroda ka statement kaise nikale
इस आर्टिकल में आपलोगों को Bank of Baroda ka Statement ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया की पूरी की जानकारी मिलने वाली है। इसलिए इस ब्लॉग को शुरु से लेकर अंत तक पढ़ें।
दोस्तों बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं। उनमें से एक सामान्य तरीका है कि आप सीधा बैंक जाकर बैंक स्टेटमेंट निकलवाये, परन्तु इस तरीके में काफी समय लग जाता है। क्योंकि बैंक जाने के बाद आपको वहाँ पर काफी समय इंतजार करना परता है। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने के चक्कर में तो कई बार पूरा दिन भी बर्बाद हो जाता है।
इसी समस्या का समाधान देने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान की गयी है। तो इस लेख में मैं दो ऑनलाइन तरीकों से बैंक स्टेटमेंट निकलना या डाउनलोड करना सिखाने वाला हूँ।
बैंक स्टेटमेंट किसे कहते हैं ?
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है ?
बैंक स्टेटमेंट,आपके बैंक अकाउंट से होने वाले सभी प्रकार के ट्रांजक्शन (Transaction) का इतिहास(History) होता है। आपने अपने बैंक अकाउंट में कितने रूपये जमा किये या निकाले या कितनी बार पैसे ट्रांसफर किये या कितनी बार बैलेंस चेक किया आदि चीजों की जानकारी आपके बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में लिखा होता है।अगर आपने UPI Id बना रखी है और आपने उससे भी पैसो का लेन देन किया है तो बैंक स्टेटमेंट में उसके ट्रांसक्शन विवरण की भी जानकारी मिल जाती है।
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले ?
Bank of Baroda ka Statement Kaise Nikale : वैसे तो बैंक स्टेटमेंट कई तरीको से निकाला जाता है परन्तु इस आर्टिकल का उदेश्य यह है कि, मैं उन तरीकों के बारे में जानकारी दू जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सके। जानकारी के उदेश्य से मैं, सभी तरीकों के बारे में व्याख्या कर दूँगा।
बैंक स्टेटमेंट निम्नलिखित तरीकों से निकला जा सकता है :-
- नेट बैंकिंग के माध्यम से
- मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से
- बैंक में जाकर
- SMS के माध्यम से
- Whatsapp बैंकिंग से
- मिस्ड कॉल के माध्यम से
नेट बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले :बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकालें
दोस्तों अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के ब्राउज़र में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ऑफिसियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा के होम पेज पर आ जाते हैं। इस जगह लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लॉगिन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है इस जगह bob World Internet (Net Banking) India वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही bob world का लॉगिन पोर्टल ओपन होता है। इस जगह आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नेट बैंकिंग का User Id एंटर करें उसके बाद लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लॉगिन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है जिसमे ऊपर आपका user id दिखाया जाता है और नीचे लॉगिन पासवर्ड एंटर करने को कहा जाता है।
- तो इस जगह अपना लॉगिन पासवर्ड एंटर करें। उसके बाद निचे captcha को एंटर करें। उसके बाद लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लॉगिन पर क्लिक करते ही आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाते हैं।
- बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए ऊपर बायीं तरफ तीन लाइन्स पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही एक पॉप-अप देखने को मिलता है जिसमे कई सारे ऑप्शन दिखाए जाते हैं।
- इस जगह Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Accounts पर क्लिक करते है एक नया पेज ओपन होता है जिसमे कई सारे ऑप्शन दिखाए जाते हैं।
- इस जगह More Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है जिसमे कुछ ऑप्शन्स दिखाये जाते हैं।
- इस जगह Account Summary वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है। इस पेज को स्क्रॉल करें।
- उसके बाद आपको नीचे अकाउंट नंबर और अकाउंट बैलेंस दिखाया जाता है। इस जगह अकाउंट बैलेंस के आगे तीन डॉट पर क्लिक करें।
![]() |
- उसके बाद एक पॉपअप देखने को मिलता है। इस जगह Generate Account Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट का कुछ ट्रांसक्शन शो होता है। अगर आप वर्षों पुराना स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं तब Search Transaction वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही एक पॉप-अप देखने को मिलता है। इस जगह आप दिनांक के अनुसार या अंतिम के कुछ ट्रांसक्शन का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तब अपने इक्षा के अनुसार ऑप्शन का चयन करे।
- उदाहरण के लिए ,अगर आप दिनांक के अनुसार स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तब date वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद कैलेंडर के आइकॉन पर क्लिक करके शुरुआत और अंतिम के दिनांक का चयन करे। उसके बाद स्क्रॉल करके निचे सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Search पर क्लिक करते ही आपका ट्रांसक्शन history दिखाया जाता है। इस जगह स्क्रॉल करे।
- इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए Download के आगे pdf के आइकॉन पर क्लिक करे।
- pdf डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे। उस pdf में आपका बैंक स्टेटमेंट दिख जायेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले : मोबाइल बैंकिंग की मदद से
Bank ka Statement Kaise Nikale : आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन अर्थात bob world app से भी अपना अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है। परन्तु इसमें एक शर्त होती है कि ,आप एक बार में तीन महीने का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपने फ़ोन में bob World एप्लीकेशन को ओपन करें। उसके बाद इसमें लॉगिन pin डालकर ,इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है।
- इस एप्लीकेशन में लॉगिन होने के बाद आप bob वर्ल्ड के होम पेज पर आ जाते हैं ,जिसमे कई सारे विकल्प देखने को मिलते हैं। इस पेज को थोड़ा स्क्रॉल करें।
- उसके बाद पासबुक वाले विकल्प पर क्लिक करना है। passbook पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है।
- तो सबसे पहले इस जगह आप जिस अकाउंट का स्टेटमेंट निकलना चाहते है उस अकाउंट का चयन करे उसके बाद done पर क्लिक करें।
- अकाउंट चयन करते ही नीचे आपके अकाउंट का हिस्ट्री दिखाया जाता है
- उसके बाद आप स्टेटमेंट के आइकॉन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है।
- तो सबसे पहले इस जगह अपना अकाउंट नंबर का चयन करें। उसके बाद दिनांक का चयन करें।
- उसके बाद नीचे Email Statement वाले विकल्प पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही Email sent Successfully का एक मैसेज शो होता है। अर्थात आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर स्टेटमेंट का pdf भेज दिया जाता है।
- उसके बाद आप अपने ईमेल से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें। अकाउंट स्टेटमेंट का pdf पासवर्ड से सुरक्षित रहता है और उस pdf का पासवर्ड आपका कस्टमर आईडी होता है।
- pdf डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें उसके बाद आपसे पासवर्ड एंटर करने को कहा जाता है। तो इस जगह अपना कस्टमर आईडी एंटर करे उसके बाद ok पर क्लिक करे। ok पर क्लिक करते ही pdf ओपन हो जाता है और आपका अकाउंट स्टेटमेंट प्रदर्शित हो जाता है।
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन : बैंक जाकर स्टेटमेंट कैसे निकाले
Bank Statement Application in Hindi :
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (जगह का नाम)
विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (नाम), आपके ब्रांच का एक खाताधारी हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर 1234xxxxxxxxxxx है। मुझे कुछ सरकारी कार्य हेतू अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है। अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे पिछले छह माह (आवेदन में आप अपने आवश्यकता अनुसार तारीख या माह को लिखें) के अकाउंट स्टेटमेंट देने की कृपा करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
नाम:
अकाउंट नंबर:
मोबाईल नंबर:
दिनांक :
हस्ताक्षर
बैंक जाने से पहले अपने पासबुक के प्रथम पृष्ठ ( जिसमे आपका अकाउंट नंबर अंकित हो) का एक फोटोकॉपी ले लें और इस फोटोकॉपी को बैंक जाने के बाद बैंक स्टेटमेंट फॉर्म या आवेदन के साथ अटैच करें और सेवा प्रवन्धक को जमा कर दें। इसके बाद सेवा प्रबंधक आपको अकाउंट स्टेटमेंट दे देगा।
तो इस प्रकार से आप बैंक जाकर अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
Bank of Baroda account statement FAQ :
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
आप इन चार आसान तरीकों से अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं -
नेट बैंकिंग : आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग सेवा से अपना खाता स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएमएस: पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8422009988 पर SMS भेजकर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है।
मोबाइल बैंकिंग: बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग ऐप से भी स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता है।
बैंक शाखा: स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नजदीकी बैंक शाखा पर भी जा सकते हैं।
BOB mini statement number SMS
BOB WhatsApp number
बैंक ऑफ बड़ौदा व्हाट्सएप बैंकिंग की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8433 888 777 पर Hi लिखकर भेजें।
0 टिप्पणियाँ