केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता हैं – KYC Form भरने की पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों,
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बैंक का KYC Form कैसे भरा जाता है। यदि आपका भी अकाउंट किसी बैंक में है और आपको बैंक के द्वारा एक केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करवाने को बोला गया है,तो इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि आज के इस लेख मे हम आपको बैंक KYC Form Kaise Bhare की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे है ताकि आप भी अपने बैंक का केवाईसी फॉर्म आसानी से भर सकें।
![]() |
KYC Form Kaise Bhare |
बैंको में केवाईसी की जरुरत तब पड़ती जब आपका अकाउंट Inoperative हो जाता है या आप अपने अकाउंट में कुछ जानकारी को change या add करना चाहते है। इसके अलावे यदि आप अपने kyc document अर्थात आधार कार्ड में कुछ बदलाव करते है, तब भी आपको केवाईसी करवाने की आवश्यकता पड़ती है।
यदि आप पहली बार केवाईसी फॉर्म भर रहे हैं और आपको संदेह है की kyc फॉर्म कैसे भरा जाता है,तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बैंक KYC Form Kaise Bhare की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे है।
बैंक केवाईसी का मतलब क्या होता हैं ?
KYC की फूल फॉर्म Know Your Customer(अपने ग्राहक को जानें) होता है। बैंक,केवाईसी प्रक्रिया के द्वारा अपने ग्राहकों की पहचान और उसका पता आदि की जानकारी प्राप्त करता हैं। बैंक के द्वारा ग्राहक का नया अकाउंट ओपन करते दौरान भी बैंक को केवाईसी और EKYC की प्रक्रिया की पूरी करनी पड़ती है।
केवाईसी फॉर्म भरने की जानकारी प्राप्त करने से पहले हम जान लेते है कि केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।
केवाईसी के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ?
KYC Form Kaise Bhare : मुख्यतः बैंको में KYC फॉर्म भरने या अपडेट करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तब आप नीचे दिये गये डॉक्यूमेंट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट की मदद से kyc फॉर्म भर सकते हैं। केवाईसी कराने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
एक सलाह देना चाहूँगा , नया KYC कराने के लिए या KYC अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड का ही इस्तेमाल करें।
SBI Bank KYC Form Kaise Bhare
आगे बढ़ने से पहले एक चीज बताना चाहूंगा, SBI के अलग अलग ब्रांच में KYC फॉर्म का फॉर्मेट अलग अलग हो सकता है। तो इसमें घबड़ाने की जरुरत नहीं है। KYC फॉर्म का फॉर्मेट कैसा भी हो उसमे कुछ बुनियादी (Basic) जानकारी ही भरनी परती है जैसे कि नाम,अकाउंट नंबर,मोबाइल नंबर और पता। साथ ही उसमे कुछ फोटोग्राफ (Latest/वर्तमान) चिपकना होता है।
![]() |
Sbi KYC Form kaise bhare |
अगर आपका अकाउंट एसबीआई के किसी ब्रांच में है और आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण(Follow) करें:
- बैंक जाने से पहले अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट अर्थात आधार या पैन कार्ड का एक फोटोकॉपी साथ रख लें।
- बैंक जाने के बाद, वहाँ से आप केवाईसी फॉर्म ले लें।
- उसके बाद आपको काले/ब्लू स्याही के पेन से एसबीआई केवाईसी फॉर्म को भरना शुरू करना है।
- Name of Applicant – आपके बैंक अकाउंट के पासबुक मे जो आपका नाम अंकित है,उस नाम को लिखें।
- Father/Spouse Name – अपने पिता या पति का नाम लिखें।
- Gender – अगर आप एक पुरुष है तो Male पर Tick करे और महिला है तो Female पर Tick करें।
- Marital Status – आप विवाहित है तो Married पर टिक करे और अगर अविवाहित है तो Single पर टिक कर दें।
- उसके बाद आपको अपना Date Of Birth को भरना हैं।
- इसके बाद Nationality मे India को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर को भरें।
- Proof of identity Submitted मे अगर आप पैन कार्ड लगाना चाहते है तो पैन कार्ड पर टिक करे। आधार कार्ड को लगाना चाहते है तो आधार कार्ड पर टिक करे और उस डॉक्युमेंट्स के नंबर लिखें।
- Address Details – एड्रैस डिटेल्स मे आपको अपना पूरा एड्रैस, सिटी का नाम, स्टेट, देश, पिन कोड और कॉन्टेक्ट डिटेल्स को भरना हैं।
- Other Details – आपको अपनी Gross Annual Income Details को लिख देना हैं। Net Worth, Occupation Type को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आपको आईडेंटिटी डिटेल्स मे अपनी एक रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो को चिपकाना हैं।
- अंत मे आप अपना हस्ताक्षर (Signature) कर दें। इतना करने के बाद आपका एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरकर तैयार हैं।
- अब आप इस फॉर्म को अपने आधार या पैन कार्ड के पोटोकॉपी के साथ अटैच करके बैंक में जमा कर दें।
- फॉर्म जमा होने के कुछ घंटो के बाद आपका KYC हो जायेगा और इसके पुष्टिकरण का मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।
इस प्रकार से आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म को खुद से भर सकते हैं।
SBI KYC Updation Form
यदि आप अपने बैंक अकाउंट में , कुछ जानकारी जोड़ना चाहते है या कुछ बदलाव करना चाहते है या अपना ईमेल या मोबाइल नंबर जोड़ना या बदलना चाहते हैं या बैंक द्वारा कुछ सेवायें बंद कर दी जाती है और आप उसे दोबारा चालू कराना चाहते हैं तब KYC अपडेट की जरुरत होती है।
![]() |
Sbi KYC Updation Form |
KYC UPDATE/RENEW का फॉर्म भी आपको अपने ब्रांच में मिल जायेगा। उस फॉर्म में आपको अपनी कुछ बुनयादी जानकारी भरनी परती है जैसे कि नाम,अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर,आधार या पैन कार्ड का नंबर ,पता और हस्ताक्षर। इसके साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकना पड़ता है।
फॉर्म को भरने के बाद अपने आधार या पैन कार्ड के पोटोकॉपी के साथ अटैच करके बैंक में जमा कर दे। उसके कुछ देर बाद आपका KYC अपडेट हो जायेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा केवाईसी फॉर्म कैसे भरते हैं ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का KYC FORM आपको अपने ब्रांच में ही मिल जायेगा। अलग अलग ब्रांच में KYC फॉर्म का फॉर्मेट अलग अलग हो सकता है परन्तु उसमे कुछ बुनयादी (BASIC) जानकारी ही भरनी परती है जैसे कि जैसे कि नाम,अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर,आधार या पैन कार्ड का नंबर ,पता और हस्ताक्षर।
![]() |
BoB KYC Form |
आगे मैं फॉर्म भरने का और उसे जमा करने का तरीका बता देता हूँ। केवाईसी फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें :
- सबसे पहले Bank of Baroda KYC Form को अपने बैंक ब्रांच मे जाकर प्राप्त कर लेना हैं।
- उसके बाद फॉर्म मे सबसे पहले अपनी Customer ID को भरनी है।
- उसके बाद अपने बैंक Account Number को भरें।
- Customer Name मे आपको आपकी बैंक पासबुक मे जो नाम है वो नाम लिखना हैं।
- उसके बाद अपने पैन कार्ड के नंबर और आधार कार्ड के नंबर लिख देना हैं।
- अब आपको अपने Occupation को सिलेक्ट करना हैं,और अपनी Gross Annual Income पर टिक करना है।
- उसके बाद अपना मोबाईल नंबर को भरें और आपका जो Permanent Address है उस एड्रैस को भरें।
- Address Proof और Identity Proof मे जो डॉक्युमेंट्स आप दे रहे है। उस डॉक्युमेंट्स का नाम लिखे जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड।
- अपने Place का नाम लिखें। और केवाईसी फॉर्म भरने की दिनाँक लिखे।
- अंत में आपको अपना हस्ताक्षर करना है और अपनी एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो को चिपका देना हैं।
- फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको इस केवाईसी फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी को अटैच करना है और उसके बाद बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जमा करा देना हैं।
फॉर्म जमा होने के कुछ घंटो के बाद आपका KYC हो जायेगा जिसकी पुष्टि आपको मैसेज द्वारा कर दी जाएगी
केवाईसी फॉर्म कैसे भरें - किसी भी बैंक का :
आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो, अगर आप अपना KYC करना चाहते हैं तब आप अपने ब्रांच जाकर KYC फॉर्म ले लें। सभी बैंको के KYC फॉर्म में आपको अपनी कुछ बुनयादी(Basic) जानकारी ही भरनी परती है जैसे कि नाम,अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर,आधार या पैन कार्ड का नंबर ,पता और हस्ताक्षर। इसके साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकना पड़ता है। फॉर्म भरने और फोटो चिपकने के बाद ,अपने आधार या पैन कार्ड का फोटोकॉपी अटैच करके बैंक में जमा कर दें। फॉर्म जमा करने के कुछ घंटो के बाद आपका kyc पूर्ण हो जायेगा और इसकी पुष्टि आपको मोबाइल (बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर) पर मैसेज के द्वारा कर दी जाएगी।
निष्कर्ष :
Banking Hindi टीम आशा करती है इस आर्टिकल को पढ़ने के बार्ड आप जान गए होने कि केवाईसी फॉर्म कैसे भरें। आपका कुछ और भी सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछें।
FAQ :
केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?
आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो, अगर आप अपना KYC करना चाहते हैं तब आप अपने ब्रांच जाकर KYC फॉर्म ले लें। सभी बैंको के KYC फॉर्म में आपको अपनी कुछ बुनयादी(Basic) जानकारी ही भरनी परती है जैसे कि नाम,अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर,आधार या पैन कार्ड का नंबर ,पता और हस्ताक्षर। फॉर्म भरने के अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएं। इतना काम करते ही आपका केवाईसी फॉर्म भरकर तैयार हैं।
बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें ?
बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के लिए अपने बैंक के ब्रांच में जाये और KYC फॉर्म ले लें। फॉर्म में आपको अपनी बैंक कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर, नाम, जन्म दिनाँक, पैन कार्ड नंबर, एड्रैस, इनकम आदि की डिटेल्स को भरना है। इसके बाद अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएं दिनाँक और अपने हस्ताक्षर करें। इतना काम करते ही आपका केवाईसी फॉर्म भरकर तैयार हैं।
एसबीआई बैंक अकाउंट केवाईसी कैसे करें ?
आप अपने एसबीआई बैंक के ब्रांच मे जाने के बाद केवाईसी फॉर्म ले लें । उसमे कुछ बुनियादी (Basic) जानकारी ही भरनी परती है जैसे कि नाम,अकाउंट नंबर,मोबाइल नंबर और पता। साथ ही उसमे कुछ फोटोग्राफ (Latest/वर्तमान) चिपकना होता है। फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद अपने आधार या पैन कार्ड के फोटोकॉपी के साथ अटैच करके बैंक में ही जमा कर दे। उसके बाद आपका अकाउंट kyc हो जायेगा।
0 टिप्पणियाँ