बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन। Bank Statement Application in hindi
Bank statement application in hindi
नमस्कार दोस्तों ,
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपने ब्रांच मैनेजर को आवेदन कैसे लिखा जाता है। अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, एक Bank Statement Application लिखना चाहते है तो आप हमारे टीम द्वारा बताएं फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
![]() |
Bank Statement Application in hindi |
साधारणतः बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता इनकम टैक्स रिटर्न भरने, बैंक से लोन लेते समय, वाहन फाइनेंस करवाने आदि कार्यों में होता है। इसके अलावे भी बहुत ऐसे कार्य होते हैं जिसमें हमें अपने अकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत होती है। जैसे कि , यदि आप ट्रेडिंग करते हैं तब आपको ट्रांसक्शन की जानकारी हेतू बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती हैं।
![]() |
Bank application in hindi |
बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें ?
Bank application in hindi :-आजकल लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग या नेटबैंकिंग की मदद से घर बैठे ही ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन कुछ बैंको के मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में कुछ लिमिटेशन होती है कि आप कुछ महीनों या कुछ वर्षो तक का ही स्टेटमेंट देख सकते है।
ऐसी स्थिति में ,यदि आप काफी पुराना स्टेटमेंट निकलना चाहते है तब आपको अपने ब्रांच में जाना होगा।
यदि आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन तरीके से अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने बैंक ब्रांच मे जाने के बाद एक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवाना होता हैं। कुछ बैंकों मे बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने का फॉर्म नहीं होने पर आप एप्लीकेशन लिखकर भी दे सकते है और अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Application for bank statement in hindi : सभी बैंको में स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए जो आवेदन लिखा जाता है ,उसका प्रारूप(Format ) एक जैसा ही होता है।किसी भी बैंक से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप नीचे बताएं गए आवेदन के अनुसार Bank Statement Application In Hindi को आसानी से लिख सकते हैं। तो चलिए,अब हम बैंक खाता का स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन लिखना प्रारंभ करते हैं –
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
जगह ( राज्य )
विषय :- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु
अकाउंट नम्बर :- 987XXXXXXXXXX
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम ---------------- है,मैं आपके बैंक शाखा का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXX हैं। में अपने बैंक खाते का तीन साल का अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता हूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 01जनवरी 2021 से लेकर जनवरी 2024 तक मेरे बैंक खाते का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
नाम – आपका नाम
खाता संख्या – 987XXXXXXXXXX
मोबाईल नंबर – 75XXXXXXXX
दिनाँक –
हस्ताक्षर –
SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
sbi bank statement application in hindi : एसबीआई (State Bank of India) के खाताधारक भी ऊपर बताये गए आवेदन के प्रारूप के अनुसार अपना आवेदन लिख सकते हैं। वैसे मैं,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारकों के लिए भी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिख कर दिखा देता हूँ।
निम्नलिखित तरीके से एप्लीकेशन लिखकर आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं :-
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( ब्रांच का नाम/जगह )
द्वारका मोर ( दिल्ली )
विषय – बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए
खाता नंबर - XXXXXXXXXXXXXX
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम ----------- है। में आपकेब्रांच का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXXXXXXXXXX हैं। मुझे किसी आवश्यक कार्य हेतु मेरे बैंक अकाउंट के पिछले दो वर्षों के स्टेटमेंट की की आवश्यकता है।
अत: श्रीमान से निवेदन है,मुझे मेरे बैंक अकाउंट के पिछले दो वर्षों का अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।
सधन्यवाद !
खाताधारक का नाम –
अकाउंट नंबर –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
यदि आप लोन या किसी सरकारी कार्य लिए स्टेटमेंट निकाल रहे हैं तब आप ब्रांच मैनेजर से उस स्टेटमेंट को अटेस्टेड करा लें।
FAQ : Bank Statement Application को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
लोन लेने के लिए कितने दिनों के अकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत होती है ?
एक साल का अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
एक साल का बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए,आवेदन में आपको दिनांक में एक वर्ष का अंतराल लिखना है। आवेदन में दिनाँक को लिखने के बाद, बाकी का फॉर्मेट ऊपर बताये गए आवेदन जैसा ही लिखें।
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सभी बैंकों में अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन का प्रारूप एक जैसा ही है। बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने हेतू एप्लीकेशन का फॉर्मेट ऊपर बताया है। आप बैंक नाम मे बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रांच का नाम,अकाउंट नंबर और अपना नाम आदि लिखें। उसके बाद बाकी का चीज़ हूबहू लिख दें।
Banking hindi टीम आशा करती है,इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी बैंक से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए Bank Statement Application आसानी से लिख पाएंगे।आपको हमारी यह लेख पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। यदि आपका कुछ सवाल हो तो कमेंट जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ