ATM card number kaise pata kare ?
एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करें ?
वैसे एटीएम कार्ड का नंबर पता करने के कई सारे तरीकें हैं। इस लेख में, मैं लगभग उन सभी तरीकों के बारे में जानकारी दे दूँगा।
एटीएम या डेबिट कार्ड का नम्बर पता करने के कुछ ऑनलाइन तरीके है, परन्तु अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता करना चाहते है तब शर्त यह होती है कि आपका नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चालू हो। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग सेवा चालू करवा रखी तब आप बड़े ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का नंबर पता कर सकते है। आगे मैं स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताने वाला हूँ कि ऑनलाइन तरीके से एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करें।
कई दोस्त ऐसे भी होंगे जिन्होंने नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सेवा चालू नहीं कराई होगी ,तो ऐसे लोग ऑफलाइन तरीकों से भी अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का नंबर पता करने के लिए आपको अपने बैंक में कुछ डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा। उसके बाद बैंक अधिकारी उस डॉक्यूमेंट को जाँच करने के बाद आपके एटीएम कार्ड का नंबर बता देगा। इस तरीके के बारे में भी मैं आगे विस्तृत जानकारी देने वाला हूँ।
एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे : एटीएम कार्ड की मदद से
- इस जगह 16 अंको का जो नंबर लिखा है वही आपके एटीएम कार्ड का नंबर है।
- इसके निचे VALID THRU के आगे आपके एटीएम कार्ड का expiry date लिखा है।
- उसके बाद कार्ड होल्डर का नाम लिखा है।
- जब आप एटीएम कार्ड को पीछे करेंगे तब आप उसमे cvv नंबर भी देख सकते हैं।
एटीएम कार्ड नम्बर कैसे पता करे - इन 7 तरीकों से
How To Find ATM Card Number :
- online Method
- Internet Banking की मदद से
- मोबाइल बैंकिंग की मदद से
- बैंकों के Official वेबसाइट की मदद से
- Offline Method
- अपने बैंक में जाकर
- IVRS या कस्टमर केयर से बात करके
- एटीएम कार्ड के लिफाफे की मदद से
- बैंक स्टेटमेंट की मदद से
अब मैं उपर्युक्त सभी तरीकों को स्क्रीनशॉट के माध्यम से व्याख्या कर देता हु ताकि आप इन तरीकों को अनुसरण करके अपने एटीएम का नंबर बड़े ही आसानी से पता कर सकें।
एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें : नेट बैंकिंग की मदद से
आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो, अगर आपने नेट बैंकिंग सेवा चालू करा रखी है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करके अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
मैं उदाहरण के लिए sbi के एटीएम कार्ड का नंबर पता करने के लिए SBI के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहा हूँ। अगर आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में है तब आप उस बैंक के नेट बैंकिंग सेवा की मदद से अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।
How To Find ATM Card Number : SBI एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करें
- सबसे पहले SBI के वेबसाइट को ओपन करे। उसके बाद LOGIN पर क्लिक करें। उसके बाद CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करें।
How to find atm card Number through net banking - उसके बाद कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलता है , तो इस जगह USERNAME,PASSWORD और CAPTCHA डालकर लॉगिन करें।
Internet banking ke dwara ATM card number pata kare - उसके बाद एक नया पेज देखने को मिलता है जिसमें OTP एंटर करने को कहा जाता है ,तो इस जगह अपने रेजिस्टर्ड नंबर पर आये हुए OTP को एंटर करें। उसके बाद SUBMIT पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाते हैं।
- उसके बाद ऊपर की तरफ 3 लाइन पर क्लिक करें।
ATM Card ka Number Kaise Nikale
- इस जगह e-SERVICES पर क्लिक करें।
- e-SERVICES पर क्लिक करते ही एक नया पेज देखने को मिलता है। इस जगह ATM CARD SERVICES वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज देखने को मिलता है ,तो इस जगह VIEW LINKED ATM CARDS वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज देख़ने को मिलता है ,तो इस जगह अकाउंट नंबर के आगे क्लिक करके अकाउंट नंबर का चयन करें उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करें।
- CONTINUE करने के बाद एक नया पेज OPEN होता है जिसमे आपके एटीएम कार्ड का नंबर प्रदर्शित हो जाता है।
sbi के एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें
एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करें : मोबाइल बैंकिंग द्वारा
अगर आपने मोबाइल बैंकिंग चालू करा रखी है, तब आप उसकी मदद से भी अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं। वैसे अलग अलग बैंकों के अलग मोबाइल बैंकिंग APP होते हैं जैसे कि SBI का YONO APP ,बैंक ऑफ़ बड़ौदा का BOB WORLD ,PNB का PNB ONE इत्यादि। आप अपने बैंक के आधिकारिक एप्लीकेशन के द्वारा भी अपने एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए मैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग APP के द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर पता करके दिखाने वाला हूँ। आप अपने बैंक के OFFICIAL APP में ,इसी प्रक्रिया का पालन करके अपने एटीएम का नंबर जान सकते हैं।
How To Find ATM Card Number : BOB एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करें
- सबसे पहले BOB WORLD एप्लीकेशन को Open करके इसमें लॉगिन करें।
How To Find ATM Card Number through Mobile Banking
- इस APP में लॉगिन करने बाद हम इसके होम पेज पर आ जाते है। तो इसमें नीचे की तरफ CARD वाले OPTION पर क्लिक करें।
Bank of Baroda ke Atm Card Ka Number Kaise Nikale - CARD वाले option पर क्लिक करते ही एक नया पेज देखने को मिलता है। इसमें View Cards वाले विकल्प पर क्लिक करें।
BOB ke Atm Card Ka Number Kaise Pata Kare - उसके बाद एक नया पेज देखने को मिलता है ,जिसमे आपका DEBIT CARD या ATM CARD दिखाया जाता है ,परन्तु उसमें शुरुआत और अंत के चार अंक ही प्रदर्शित होते हैं।
एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें - इस जगह ATM कार्ड का पूर्ण 16 अंको का नंबर देखने के लिए डेबिट कार्ड के चित्र पर क्लिक करें।
एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें : IVRS या कस्टमर केयर में कॉल करके
How To Find ATM Card Number throug Customer Care :
अगर आप अपना एटीएम कार्ड कहीं खो देते हैं या आपका एटीएम कार्ड किसी ऐसी जगह पर छूट जाता है जहाँ पर आप फिलहाल नहीं जा सकते, तब ऐसे परस्थिति में आप अपने बैंक के कस्टमर केयर या IVRS में कॉल करके अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते है। कस्टमर केयर सेवा लगभग सभी बैंको में होता है। आप अपने बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर नंबर निकाल सकते हैं।
जब भी आप कस्टमर केयर में अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता करने के कॉल करेंगे, तब आपसे बैंक अकाउंट सम्बंधित कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जब कस्टमर केयर अधिकारी आपके द्वारा दी गयी जानकारी से आपका अकाउंट जांच (Verify) कर लेंगे और आपके द्वारा जानकरी सही होगी तब वे आपको आपके एटीएम कार्ड का नंबर बता देंगे।
मैं कुछ प्रसिद्ध बैंको का कस्टमर केयर नंबर को उपलब्ध करा देता हूँ। आप चाहे तो अपने बैंक के Official Website पर जाकर कस्टमर केयर नंबर पता कर सकते हैं।
Bank Name |
Helpline Number |
BOB |
1800-258-4455 |
SBI |
1800-425-3800 |
PNB |
1800-180-2222 |
Central Bank |
1800-110-001 |
Bank Of India |
1800-103-1906 |
Axis Bank |
1800-419-5555 |
HDFC |
1800-202-6161 |
एटीएम का नंबर कैसे पता करें : बैंक में जाकर
बैंक में जाकर एटीएम का नंबर कैसे पता करें ?
अगर आप बैंक जाकर अपने एटीएम कार्ड का नम्बर पता करना चाहते हैं तो आपको अपने होम ब्रांच (जिस बैंक में आपने अकाउंट खुलवाया था) में जाना होगा।
अपने होम ब्रांच में जाने के बाद ब्रांच मैनेजर को एक आवेदन लिखें ,जिसमें यह बताये कि आपको अपने एटीएम कार्ड के नंबर की आवश्यकता है परन्तु आपका एटीएम कार्ड आपके किसी परिजन के पास है,और वे किसी दूसरे शहर गए है और उनसे आपका कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है।आवेदन में अपना अकाउंट नम्बर लिखना ना भूलें। साथ ही उस आवेदन के साथ एक आईडी कार्ड जैसे की आधार का पोटोकॉपी भी संम्मलित करें। उसके बाद बैंक अधिकारी को आवेदन दे दें। उसके बाद बैंक अधिकार कुछ सत्यापन के बाद बाद आपको आपके एटीएम कार्ड का नंबर बता देगा।
बैंक में जाकर नंबर पता करने का एक और तरीका है। आपको अपना बैंक पासबुक लेकर सेवा प्रबंधक (Service Manager) के पास जाना है और अपनी समस्या बतानी हैं ,उसके बाद सेवा प्रबंधक आपको एटीएम कार्ड का नंबर बता देगा।
ATM CARD का NUMBER कैसे पता करें : एटीएम कार्ड के लिफाफे की मदद से
Atm Card Ka Number Kaise Pata Kare : बैंक स्टेटमेंट की मदद से
आप अपने बैंक स्टेटमेंट की मदद से भी अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।
आपने कभी ना कभी अपने एटीएम कार्ड से ट्रांसेक्शन तो किया ही होगा। चाहे एटीएम मशीन से पैसे निकाला हो या ऑनलाइन शॉपिंग की हो, तो बैंक स्टेटमेंट में उसका विवरण होता है। उसमे लिखा होता है कि आपने किस एटीएम कार्ड से ट्रांसेक्शन किया है और उस एटीएम कार्ड का नंबर भी प्रदर्शित होता है।
तो आप बैंक स्टेटमेंट की मदद से भी अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं। बैंक स्टेटमेंट आप दो तरीकों से निकाल सकते हैं।
- आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
- आप अपने ब्रांच में जाकर भी अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
नोट : एटीएम का नंबर कैसे पता करें
FAQ:
एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें ?
आप ऑनलाइन, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की मदद से अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
औरऑफलाइन,अपने एटीएम कार्ड के मैन्युअल या बैंक स्टेटमेंट में अपने एटीएम कार्ड का नंबर देख सकते हैं।
एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें?
- आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग में लॉगिन करें।
- उसके बाद सर्विसेज वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद एटीएम कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
मोबाइल से एटीएम कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले अपने अपने मोबाइल में अपने बैंक के आधिकारिक एप्लीकेशन को ओपन करें।
- उसके बाद username और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- उसके बाद manage card वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- उसके बाद एटीएम कार्ड के चित्र पर क्लिक करके अपने एटीएम कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CVV क्या होता है ?
CVV का मतलब "Card Verification Value " होता है। यह एटीएम कार्ड के पीछे लिखा होता है। cvv कोड से तात्पर्य होता है कि एटीएम कार्ड से ट्रांसक्शन के लिए खाताधारक जिम्मेदार है।
1 टिप्पणियाँ
Tyuu
जवाब देंहटाएं